नमाज़ का तरीक़ा
नमाज़ का तरीक़ा
Part.. 02
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ
क़यामत का सब से पहला सुवाल
सरकारे मदीना ﷺ का इर्दशादे हक़ीक़त बुन्याद है, क़यामत के दिन बन्दे के आमाल में सबसे पहले नमाज़ का सुवाल होगा। अगर वो दुरुस्त हुई तो उसने कामयाबी पाई और अगर उसमे कमी हुई तो वो रुस्वा हुवा और उसने नुक़सान उठाया
✍🏼कन्जुल अम्माल, जी.7 स.115 हदिष:18883
नमाज़ी के लिये नूर
सरकारे दो आलम ﷺ का इरशादे गिरामी है, जो शख्स नमाज़ की हिफाज़त करे उसके लिये नमाज़ क़यामत के दिन नूर, दलील और नजात होगी और जो इसकी हिफाज़त न करे उस के लिये ब रोज़े क़यामत न नूर होगा और न दलील और न ही नजात। और वो शख्स क़यामत के दिन फिरौन, क़ारून, हमान और उबय बिन खलफ़् के साथ होगा।
✍🏼मजमउल जवाअद जी,2 स.21 हदिष:1611
✍🏼नमाज़ के अहका, सफा 143-144
●•ा●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
facebook.com/Arzooemadeena
www.Arzooemadina.blogspot.com
Comments