नमाज का तरीका
❇नमाज़ का तरीक़ा❇
(Part nu... 06)
बुरे खतिमे का एक सबब
हज़रते इमाम बुखारी अलैरहमा फरमाते है, हज़रते हुजैफा बिन यमान رضي الله تعالي عنه ने एक शख्स को देखा जो नमाज़ पढ़ते हुए रूकू और सुजूद पुरे अदा नहीं करता था।
तो उस से फ़रमाया : तुम ने जो नमाज़ पढ़ी अगर इसी नमाज़ की हालत में इन्तिकाल कर जाओ तो हज़रत मुहम्मद मुस्तफा के तरीके पर तुम्हारी मौत वाकेअ नहीं होगी।
✍🏼सहीह बुखारी, जी.1 स.112
सुनने नसाई की रिवायत में ये भी है की आप ने पूछा तुम कब से इस तरह नमाज़ पढ़ रहे हो ? उसने कहा 40 साल से, फ़रमाया : तुमने 40 साल से बिलकुल नमाज़ ही नहीं पढ़ी और अगर इसी हालत में तुम्हे मौत आ गई तो दिने मुहम्मदी पर नही मरोगे।
✍🏼सुनने नसाई, जी.2 स.57
✍🏼नमाज़ के अहकाम, सफा 146
❇✴❇✴✴❇✴❇❇✴❇✴❇✴✴❇✴❇
www.facebook.com/Arzooemadeena
www.Arzooemadina.blogspot.com
Comments