दुनिया क्या सोचेगी कहेगी
दुनिया क्या सोचेगी कहेगी ?
एक बुजुर्ग आदमी और उनका बेटा एक सफर
पर निकले उनके पास एक ऊट था
उस ऊट पर उन्होने अपना सामान लाद
दिया और ऊट कि रस्सी पकङकर पैदल चलने
लगे, ,,,कुछ दुर चलने के बाद उन्हे कुछ लोग दिखाई दिये
जो उन्हे देख कर कह रहे थे कि कैसे पागल है ये लोग ऊट पर सामान लाद कर पैदल चल रहे है, ,,,ये सुनकर वो दोनो ऊट पर सवार हो गये, ,फिर थोङि दुर चले
कुछ लोग दिखे जो उन्हे देखकर कह रहे थे कैसे जा़लिम है ये लोग एक ऊट पर इतना सामान और दोनो बैठ कर जा रहे है, ,,,ये सुनकर बैटे ने कहाँ अब्बु जि आप बैठे रहे मे रस्सी पकङकर पैदल चलता हु, ,,कुछ दुर चलने के बाद फिर कुछ लोग दिखे जो उन्हे देखकर कह रहे थे कितना ज़ालिम है ये बाप खुद ऊट पर बैठ गया और बेटे को पैदल चला रहा है, ,,ये सुनकर बाप ने कहाँ बेटा तुम बैठ जाओ मे पैदल चलता हु, ,,,कुछ दुर चलने के बाद फिर कुछ लोग दिखे जो उन्हे देखकर कह रहे थे कैसा ना लायक जवान बैटा है जो बुजुर्ग बाप को पैदल चला रहा है खुद ऊट पर बैठ गया, ,,,ये सुनके बेटा भी शर्मिन्दा हो कर निचे उतर गया और सामान भी उतार लिया और ऊट को खाली लेकर पैदल चलने लगे, ,,,कुछ दुर जाकर फिर कुछ लोग मिले जो उन्हे देखकर कह रहे थे कैसे बे वकुफ लोग है जो ऊट के होते हुवे सामान ले कर पैदल चल रहे है, ,,,दोनो बाप बेटे ने एक दुसरे कि तरफ देखा और कहाँ ये दुनिया को किधर भी चेन नही, ,,,,,
फलसफा -हकीकत है दुनियाँ को किधर भी चेन नही है, ,,,इसलिये दुनिया कि फिक्र मत करो बल्कि बुरा काम करने से पहले सोच लो कि अपने ज़मिर को और अपने रब को क्या जवाब दोगे, ,,,और अच्छे काम करते हुवे भी दुनिया के लोगों से अच्छाई कि उम्मीद मत करो क्योकि वो तो अच्छे कामो मे भी बुराई निकालने कि कोशिश करेगे, ,,,जब लोगों ने हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैह व सल्लम जिनका किरदार अखलाक सबसे बुलन्द है, ,,,आप सच्चाई और इन्सानियत कि हकीकी तस्वीर है उनकि पाक ज़ात मे झुटि बुराई निकालने से बाज़ नही आते तो ए आम इन्सान तेरी कब दुनिया वाले तारीफ करेगे, ,,,लेकिन जिस तरह हुजूर ने लोगो के साथ भलाई अच्छाई और इन्सानियत ना छोङी और लोगो के पत्थर खा कर भी दुआए दि उस तरह हमे भी अच्छाई ,भलाई,इन्सानियत पर डटे रहना चाहिये, ,,,एक वक्त ज़रुर आएगा जब लोग हमारी मिसाल ज़रुर देगे और ना भी दे तो कम से कम हमारा ज़मिर तो हम पर लानत नही करेगा और हमारा खुदा तो हमारी अच्छाई देख रहा है, ,,,जिसके पास हर अच्छाई का फल हमे देने के लिये मोजूद है, ,,,,
Comments