NABI E KAREEM Sallallahu Alayhi Wa Aalihi Wa Sallam Ne Irshad Farmaya: "Aye logon..! Beshak baroz E Qayamat iski Dehshaton Aur Hisab Kitab Se jald Najat Paane Wale Shaqsh Wo honge Jisne Tum Me Se Mujh Par Duniya Ke Andar Ba Kasrat Dariodd Sharif Padhe Honge. " (Alfirdous bemasoor-ul-khataab/Vol:5/P.277/ Hadith No:8175) Farmane mustafa
चुगलखोरी किसे कहते हैं चुगली :- या'नी किसी की बात सुन कर किसी दूसरे से इस तौर पर कह देना कि दोनों में इख़्तिलाफ़ और झगड़ा हो जाए। येह बहुत बड़ा गुनाह और बहुत खराब आदत है। तजरिबा है कि मर्दों से जियादा औरतें इस गुनाह में मुब्तला हैं। हदीष शरीफ़ में चुगल खोरी को रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने गुनाहे कबीरा बताया यहां तक कि एक हदीष में येह आया है कि चुगुल खोर जन्नत में नहीं दाखिल होगा। ( मुस्लिम शरीफ किताब उल ईमान जिल्द 1 पेज नंबर 66) और एक हदीष में येह भी है कि तुम लोगों में सब से जियादा खुदा के नजदीक ना पसन्दीदा वोह है जो इधर उधर की बातों में लगाई बुझाई कर के मुसलमान भाइयों में इख़्तिलाफ़ और फूट डालता है। ( अल मुसनद इमाम अहमद बिन हंबल 291) और एक हदीष में येह भी फ़रमाने रसूल है कि चुगल खोर के आखिरत से पहले उस की कबर में अज़ाब दिया जाएगा। ( बुखारी शरीफ जिल्द 1 पैज 95) इस के इलावा चुगूली की बुराई के बारे में बहुत सी हदीष आई है। मुसलमान भाइयो और बहनो ! किसी की कोई बात सुनो तो खूब समझ लो कि तुम इस बात के अमीन हो गए अगर दूसरों तक इस बात
जो शख्स ईद के दिन तीन सौ मर्तबा سبحان الله وبحمده पढ़े और फ़ौत शुदा मुसलमानों की अरवाह को इसाल ए सवाब करे तो हर मुसलमान की कब्र में एक हज़ार अनवार दाखिल होते है और जब वो पढ़ने वाला खुद मरेगा अल्लाह तआला उसकी क़ब्र में भी एक हज़ार अनवार दाखिल फरमाएगा (ये दोनों ईदेन में किया जा सकता है) ( मकासिफ अल कुलूब सफा 308)
Comments