आयतुल कुरसी के फ़ज़ाइल
✦आयतुल कुरसी के फ़ज़ाइल✦
।
✿एक रिवायत में है कि सूरतुल बकरह में एक आयत है जो कुरआन की तमाम आयतों की सरदार है, वोह जिस घर में पढ़ी जाए उस घर से शैतान भाग जाता है वोह आयतुल कुरसी है।
।
● अमीरुल मुअमिनीन हजरते अली كَرَّمَ اللّٰهُ تَعَالٰى وَجْهَهُ الْكَرِيْم फ़रमाते हैं कि मैं ने हुजूरे अकरम ﷺ को फ़रमाते हुए सुना जो शख्स हर नमाज़ के बाद आयतुल कुरसी पढे उसे जन्नत में दाखिल होने से कोई चीज़ नहीं रोक सकती वोह मरते ही जन्नत में चला जाएगा और जो कोई र को सोते वक्त इसे पढ़ेगा वोह, उस के पड़ोसी और आस पास के घर वाले शैतान और चोर से महफूज़ रहेंगे।
---
जो शख्स हर नमाज के बाद आयतुल कुरसी पढ़ेगा उस को हस्बे जैल बरकतें नसीब होंगी : ان شاء الله
◆ वोह मरने के बाद जन्नत में जाएगा
◆ वोह शैतान और जिन्न की तमाम शरारतों से महफूज रहेगा।
◆ अगर मोहताज होगा तो चन्द दिनों में उस की मोहताजी और ग़रीबी दूर हो जाएगी।
◆ जो शख्स सुब्ह व शाम और बिस्तर पर लैटते वक्त आयतुल कुरसी और इस के बाद की दो आयतें पढ़ा करेगा वोह चोरी ग़र्क़ आबी और जलने से महफूज़ रहेगा।
◆ अगर सारे मकान में किसी ऊंची जगह पर लिख कर उस का कतबा आवेज़ा कर दिया जाए तो ان شاء الله उस घर मे कभी फ़ाक़ा न होगा। बल्कि रोज़ी में बरकत और इज़ाफ़ा होगा और उस मकान में कभी चोर न आ सकेगा।
[मदनी पंजसुरह 134]
।
⚠नोट :- पोस्ट ज़रूर शेअर करें और हमेशा जारी रहने वाले सवाब ए जारीया के हक़दार बने।
Comments