भलाई सिखाने वाले पर अल्लाह की रहमत,....

☆भलाई सिखाने वाले पर अल्लाह की रहमत,....

Arzooemadina
♥हदीस : अबु उमामा बाहीली (रजी अल्लाहु तआला अन्हु) से रिवायत है उन्होंने फरमाया की,
रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम) के सामने दो (2) आदमीयों का चर्चा (जिक्र) किया गया,
एक उनमे से इबादत करने वाला (आबीद) था और दुसरा आलीम,

*तो रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम)  ने फरमाया की -
"इबादत करने वाले पर आलीम की बढ़ाई ऐसी है जैसे की मेरी बढ़ाई तुम्हारे मामुली आदमी पर,
*फिर रसुलल्लाह (सलल्लल्लाहु तआला अलैही वसल्लम)  ने फरमाया की-
"लोगो को भलाई सिखाने वाले पर अल्लाह तआला रहमत नाजील फरमाता है और उसके फरिश्ते और जमीन और आसमान मे रहने वाले यहां तक की चिटीयां अपनी बिलो मे और मछलियां पानी मे उसके लिए भलाई की दुआ करते है,....
📚(तिर्मीजी शरिफ,

-
*_⚠नोट :- पोस्ट ज़रूर शेअर करें और हमेशा जारी रहने वाले सवाब ए जारीया के हक़दार बने,_*
--------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

Farmane Mustafa

चुगलखोरी किसे कहते हैं

ईद का वजीफा