मुसलमानों की बीमारियां और इन का इलाज
मुसलमानों की बीमारियां और इन का इलाज
#03
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ
اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ
पहली बीमारी का इलाज सिर्फ येह है कि मुसलमान एक बात खुब याद रखें वोह येह कि कपड़ा नया पहनो, मकान नया बनाओ, गिजाएं नई नई खाओ हर दुन्यावी काम नए नए करो मगर दीन वोही तेरह सो बरस वाला पुराना इख्तियार करो हमारा नबी पुराना, दीन पुराना, कुरआन पुराना, काबा पुराना, खुदा तआला पुराना (कदीम) हम इस पुरानी लकीर के फकीर हैं
येह कलिमात वोह हैं जो अकषर हज़रते किब्लए आलम पीर सय्यद जमाअत अली शाह साहिब मरहूम व मग्फूर पीरे तरीकत अली पूरी फ़रमाया करते थे
और इस का परहेज येह है कि हर बद मज़हब की सोहबत से बचो, उस मौलवी के पास बैठो जिस के पास बैठने से हुजूर ﷺ का इश्क और इत्तिबाए शरीअत का जज्बा पैदा हो।
*✍️इस्लामी ज़िन्दगी* 14
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से,
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
Comments