गुस्ल का तरीक़ा #08

गुस्ल का तरीक़ा  #08

بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ

*_कब गुस्ल करना सुन्नत है_*

★ जुमुआ
★ ईदुल फ़ित्र
★ बकरी ईद
★ अरफे के दिन (यानि 9 जुल हिज्जतिल हराम)
★ ऐहराम बांधते वक़्त

     इन मौको पर गुस्ल करना सुन्नत है
*✍🏼फतावा आलमगिरी, जी.1, स. 16*

*_कब कब गुस्ल करना मुस्तहब है_*

★ वुकुफे अरफात
★ वुकुफे मुज़दलिफा
★ हाज़िरिये हरम
★ हाज़िरिये सरकारे आ'ज़म
★ तवाफ़
★ दुखुले मिना
★ जमरो पर कंकरिया मारने के लिये तीनो दिन
★ शबे बराअत
★ शबे क़द्र
★ अरफे की रात
★ मजलिसे मिलाद शरीफ
★ दीगर मजलिसे खैर के लिये
★ मुर्दा नहलाने के बाद
★ मजनून (यानि पागल) को जूनून (पागल पन) जाने के बाद
★ गशी से फाकेके बाद
★ नशा जाते रहने के बाद
★ गुनाह से तौबा करने
★ नए कपड़े पहनने के लिये
★ सफर से आने वाले के लिये
★ इस्तिहाज़ा का खून बंद होने के बाद
★ नमाज़े कुसुफ व खुसुफ
★ नमाज़े इस्तिस्का के लिये
★ खौफ व तारीकी और सख्त अंधी के लिये
★ बदन पर नजासत लगी और ये मालुम न हुवा के किस जगह लगी है।

*✍🏼बहारे शरीअत, जी.1, स.324,325*
*✍🏼दुर्रे मुख्तार व रद्दुल मोहतार, जी1, स.341-343*
*✍🏼नमाज़ के अहकाम, सफा 93-94*

Comments

Popular posts from this blog

Farmane Mustafa

चुगलखोरी किसे कहते हैं

ईद का वजीफा