हिकायते_मौलाना_रूम_رحمتہ_اللہ_علیہ
हिकायते_मौलाना_रूम_رحمتہ_اللہ_علیہ Arzooemadina.blogspot.com आदमी ने तोता रखा हुआ था,उस आदमी ने कहा कि: "मैं दूर के सफर पर जा रहा हूं, वहां से कोई चीज़ मंगवानी हो तो बता-" तोते ने कहा कि: "वहां तो तोतों का जंगल है, वहां हमारे गुरु रहते हैं- हमारे साथी रहते हैं, वहां जाना और गुरु तोते को मेरा सलाम कहना और कहना कि एक गुलाम तोता,पिंजरे में रहने वाला,गुलामी में पाबंद,पाबंदे क़फस..आपके आज़ाद तोतों को सलाम करता है-" सौदागर वहां पहुंचा और उसने जाकर ये पैगाम दिया- अचानक जंगल में फड़फड़ की आवाज़ आई,एक तोता गिरा,दूसरा गिरा और फिर सारा जंगल ही मर गया- सौदागर बड़ा हैरान कि ये पैगाम क्या था,क़यामत ही थी-उदास हो के चला आया- वापसी पर तोते ने पूछा कि: "क्या मेरा सलाम दिया था ?" उसने कहा कि: "बड़ी उदास बात है,सलाम तो मैंने पहुंचा दिया मगर तेरा गुरु मर गया और सारे चेले भी मर गए-" इतना सुनना था कि वो तोता भी मर गया- सौदागर को बड़ा अफसोस हुआ- उसने मुर्दा तोते को उठा कर बाहर फेक दिया- तोता फौरन उड़ गया और शा