फैज़ाने फ़ारुके आज़म``(पोस्ट-02)

`फैज़ाने फ़ारुके आज़म``(पोस्ट-02)

`
☆फ़ारुके आज़म की पैदाइश और जाए परवरिश...
`

✦फ़ारुके आज़म की पैदाइश✦
`
♥आपرضي الله تعالي عنه आमूल फिल के 13 साल बाद पैदा हुवे, यु आप की तारीखे विलादत 583 ईस्वी तक़रीबन 41 साल क़ब्ले हिजरत है। हज़रते सिद्दीके अकबरرضي الله تعالي عنه आमूल फिल के ढाई साल बाद पैदा हुवे यु आप सिद्दीके अकबरرضي الله تعالي عنه से उम्र में तक़रीबन साढ़े दस साल छोटे है और सरकारे मदीनाﷺ चुकी आमूल फिल के साल दुन्या में तशरीफ़ लाए यु आपرضي الله تعالي عنه हुज़ूरﷺ से उम्र में तक़रीबन 13 साल छोटे है।
``

••फ़ारुके आज़म की जाए परवरिश••
`
♥आपرضي الله تعالي عنه मक्का में ही पैदा हुवे और मक्का ही आप की जाए परवरिश है, बचपन से ले कर जवानी तक, नीज़ मदीना हिजरत से क़ब्ल तक आप ने मक्का में ही ज़िन्दगी गुज़ारी।

☆दौरे जाहिलिय्यत में फ़ारुके आज़म का घर...
``
 ♥हज़रते अबू अब्दुल्लाह मुहम्मद बिन साद ने उमुरे मक्का के आलिम हज़रते अबू बक्र बिन मुहम्मद मक्कीرضي الله تعالي عنه से पूछा : ज़मानए जाहिलिय्यत में आप का घर कहा था ? फ़रमाया : फ़ारुके आज़मرضي الله تعالي عنه की रिहाइश गाह उस पहाड़ पर थी जो आज कल "जबले उमर" के नाम से मशहूर है, ज़मानए जाहिलिय्यत में इसका नाम आकिर था फिर आप के नाम से मन्सूब कर दिया गया, इसी पहाड़ पर क़बिलए बनू अदिय्य (फ़ारुके आज़म का क़बीला) आबाद था।

(फैज़ाने फ़ारुके आज़म, 58)

___________________________________

Comments

Popular posts from this blog

Farmane Mustafa

चुगलखोरी किसे कहते हैं

ईद का वजीफा