हलाल तरीके से कमाने के 50 मदनी फूल

हलाल तरीके से कमाने के 50 मदनी फूल 07
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ

10) जिन इदारों में बीमारियों की छुट्टियां दी जाती हैं वहां बीमार न होने के बा वुजूद झूट बोल कर या डॉक्टर की जाली (नक्ली) चिट्ठी। दिखा कर छुट्टी करना गुनाह है। जान बूझ कर झूटी चिट्ठी लिख कर देने वाला डॉक्टर भी गुनहगार और अज़ाबे नार का हकदार है।

11) जिन इदारों में मुलाजिमीन को इलाज की मुफ्त सहूलतें फराहम की जाती हैं, इन में झूटे बहानों से दवा हासिल करना, अपना नाम लिखवा या बता कर किसी दूसरे के लिये दवा निकलवा लेना वगैरा हराम और जहन्नम में ले जाने वाला काम है। ऐसों के साथ जान बूझ कर तआवुन करने वाला भी गुनहगार है। 

12) तनख्वाह ज़ियादा कराने और ओहदे वगैरा में तरक्की करवाने के लिये जाली (नक्ली) सनद लेना ना जाइज़ व गुनाह है , क्यूं कि येह झूट और धोके पर मब्नी है।
बाक़ी अगली पोस्ट में..ان شاء الله

✍🏼हलाल तरीके से कमाने के 50 मदनी फूल

पेज 8

Comments

Popular posts from this blog

SEERAT E NAWASA E RASOOL SAYYADUNA IMAAM E HASAN E MUJTABAرضي الله تعالي عنه

ईद का वजीफा