मुसलमानों की बीमारियां और इन का इलाज

मुसलमानों की बीमारियां और इन का इलाज
#01
بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْـمٰـنِ الرَّحِـيْـمِ
اَلصَّــلٰـوةُ وَالسَّــلَامُ  عَــلَـيْـكَ يَا رَسُــوْلَ اللّٰه ﷺ

     आज कौन सा दर्द रखने वाला दिल है जो मुसलमानों की मौजूदा पस्ती और इन की मौजूदा ज़िल्लतो ख्वारी और नादारी पर न दुखता हो और कौन सी आंख है जो इन की 

गुर्बत, मुफ्लिस, बे रोजगारी पर आंसू न बहाती हो, हुकूमत इन से छिनी, दौलत से येह  महरूम हुए, इज्ज़त व वकार इन का खत्म हो चुका जमाने की हर मुसीबत का शिकार मुसलमान बन रहे हैं इन हालात को देख कर कलेजा मुंह को आता है मगर दोस्तो! फक्त रोने 
और

 दिल दुखाने से काम नहीं चलता बल्कि ज़रूरी है कि इस के इलाज पर खुद मुसलमान कौम गौर करे, इलाज के लिये चन्द चीजें सोचना चाहियें।


     अव्वल येह कि अस्ल बीमारी क्या है, दूसरे येह कि इस की वजह क्या ? क्यूं मरज पैदा हुवा ? तीसरे येह कि इस का इलाज क्या है ? चौथे येह कि इस इलाज में परहेज क्या है ? 
     अगर इन चार बातों को गौर कर के मालूम कर लिया गया तो समझो कि इलाज आसान है। 

बाक़ी अगली पोस्ट में..أن شاء الله
*✍️इस्लामी ज़िंदगी* 11
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●
मिट जाऐ गुनाहो का तसव्वुर ही दुन्या से, 
गर होजाए यक़ीन के.....
*अल्लाह सबसे बड़ा है, अल्लाह देख रहा है...*
●•●┄─┅━━━━━★✰★━━━━━┅─●•●


Comments

Popular posts from this blog

Farmane Mustafa

चुगलखोरी किसे कहते हैं

ईद का वजीफा