गुस्ल का तरीक़ा #10

गुस्ल का तरीक़ा #10


بِسْــــــمِ اللّٰهِ الرَّحْمٰنِ الرَّحِىْمِ
اَلصَّــلٰوةُ وَالسَّلَامُ عَلَيْكَ يَا رَسُوْلَ اللّٰه ﷺ


तंग लिबास वाले की तरफ नज़र करना कैसा❓*

     लिबास तंग हो या ज़ोर से हवा चली या बारिश या साहिले

 समुन्दर या नहर वग़ैरा में अगर्चे मोटे कपड़े में नहाए और कपड़ा इस तरह चिपक जाए की सित्र के किसी कामिल उज़्व मस्लन रान की मुकम्मल गोलाई की हैअत (उभार) ज़ाहिर हो जाए ऐसी सूरत में उस उज़्व की तरफ दूसरे को नज़र करने की इजाज़त नहीं। 

     यही हुक्म तंग लिबास वाले के सित्र के उभरे हुए उज़्वे कामिल की तरफ नज़र करने का है। 

✍🏼 नमाज़ के अहकाम,साफ 95


Comments

Popular posts from this blog

हिकायते_मौलाना_रूम_رحمتہ_اللہ_علیہ

खिलाफते आब्बासिया के कारनामे(अब्बासी खिलाफत)